खंडेला (सीकर) जिले के रींगस कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भैरूजी मोड़ और आरएसडब्ल्यूएम मील तिराहे के बीच कई सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो चुके है. जो आए दिन वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 8 महीने पहले बाईपास पुलिया के बीचों-बीच गड्ढा हो गया, जिसकी वजह से रोजाना दोपहिया वाहन और कार को नुकसान पहुंच रहा है. इसके साथ ही सड़क किनारे मिट्टी धंसने से करीब 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जो बड़े हादसे का सबब बनता जा रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर से सीकर के बीच पड़ने वाले दो टोल प्लाजा टांटियावास और अखेपुरा पर वाहन चालक महंगा टोल देकर भी गड्ढों वाली सड़क से गुजरने को मजबूर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास पुलिया पर सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा रातों-रात सड़क बनाई गई थी. जिस वजह से आज यह नौबत सामने आई है.