राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में NH-52 पर बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता, कोई धणी धोरी नहीं

सीकर जिले के रींगस कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के समीप आरएसडब्ल्यूएम मील तिराहे पर गड्ढों की वजह से रोजाना दोपहिया और चौपहिया वाहन को नुकसान पहुंच रहा है, इतना ही नहीं आए दिन खराब सड़क की वजह से हादसों की भी आशंका बनी रहती है.

सीकर न्यूज, sikar news, राष्ट्रीय राजमार्ग 52,
गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

By

Published : Jun 13, 2020, 5:28 PM IST

खंडेला (सीकर) जिले के रींगस कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भैरूजी मोड़ और आरएसडब्ल्यूएम मील तिराहे के बीच कई सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो चुके है. जो आए दिन वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 8 महीने पहले बाईपास पुलिया के बीचों-बीच गड्ढा हो गया, जिसकी वजह से रोजाना दोपहिया वाहन और कार को नुकसान पहुंच रहा है. इसके साथ ही सड़क किनारे मिट्टी धंसने से करीब 3 फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जो बड़े हादसे का सबब बनता जा रहा है.

गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर से सीकर के बीच पड़ने वाले दो टोल प्लाजा टांटियावास और अखेपुरा पर वाहन चालक महंगा टोल देकर भी गड्ढों वाली सड़क से गुजरने को मजबूर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास पुलिया पर सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा रातों-रात सड़क बनाई गई थी. जिस वजह से आज यह नौबत सामने आई है.

पढ़ेंःप्रतापगढ़: नहीं हो रही खस्ताहाल सड़क की मरम्मत, गिट्टी-मिट्टी डाल कर चल रहा काम

इसके अलावा भी राष्ट्रीय राजमार्ग 52 की अनेक समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है, जिसमें पुलिस थाने के पास बने हुए अंडरपास के दोनों तरफ सर्विस रोड पर गहरे गड्ढे, जैतुसर अंडरपास पर जल निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसाती पानी का भराव, राष्ट्रीय राजमार्ग की बंद पड़ी रोड लाइटें आदि समस्याओं से वाहन चालक जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details