बाड़मेर.नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद मोदी सरकार पाक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की तैयारी में जुट गई है. वहीं, शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भारतीय नागरिकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 7 नए आवेदन प्राप्त हुए. साथ ही पूर्व में लंबित आवेदनों की कमी पूर्ति करवाई गई.
भारतीय नागरिकता के ऑनलाइन आवेदनों को संकलित करने के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के दौरान भारतीय नागरिकता के लिए 7 नए आवेदन प्राप्त हुए. इसके अलावा जिला स्तर पर लंबित 26 आवेदनों में आवेदकों से कमी पूर्ति करवाई गई.
भारतीय नागरिकता के लिए आए 7 नए आवेदन गृह विभाग के निर्देशानुसार स्थाई निवास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यथा हिंदू, सिख, पारसी और इसाई के भारतीय नागरिकता के आवेदन संकलित करने के लिए जिला कलेक्टर अंशदीप अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा और राज्य सरकार की ओर से नियुक्त किए गए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारतीय नागरिकता का विशेष शिविर आयोजित हुआ.
पढ़ें- बाड़मेर: एक बार फिर ममता हुई शर्मसार, जिला अस्पताल के पालना गृह में छोड़ गए मासूम
बता दें कि इस शिविर में पूर्व में लंबित आवेदनों की कमी पूर्ति करवाई गई. शिविर में 7 नए आवेदन प्राप्त किए गए. वहीं, भारतीय नागरिकता के लिए आवेदनों को नियम अनुसार राज्य स्तर पर भेजा जाएगा.