राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नीमकाथाना में सामाजिक संस्थाएं कर रही प्रशासन का सहयोग, पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर किए भेंट

कोरोना की इस लड़ाई में भामाशाह के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर प्रशासन का सहयोग कर रही है. इसी के तहत वीनस फुट आर्ट लिमिटेड मदद के लिए आगे आकर पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर उपखंड प्रशासन को किए भेंट किए गए.

neemkathana news, नीमकाथाना की खबर
सामाजिक संस्थाएं कर रही प्रशासन का सहयोग

By

Published : May 23, 2021, 12:14 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले की नीमकाथाना में कोरोना की इस लड़ाई में भामाशाह के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर प्रशासन का सहयोग कर रही है. जिससे कोरोना संक्रमण का खात्मा हो सके. नीमकाथाना में सामाजिक संस्थाएं और भामाशाह ने प्रशासन से अपील की जिससे उपखंड प्रशासन अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

पढ़ेंःपूर्व केंद्रीय मंत्री भवंर जितेंद्र सिंह ने की जनता रसोई की सराहना, खुद भी पकाई रोटियां

नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर के लिए वीनस फुट आर्ट लिमिटेड मदद के लिए आगे आकर पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर उपखंड प्रशासन को किए भेंट किये. वहीं, नगर पालिका की ओर से भी अपनी निजी आय से 5 लाख 50 हजार की लागत से 10 लीटर के 5 ऑक्सीजन कंन्सन्ट्रेटर उपखंड प्रशासन को उपलब्ध कराएं. वहीं, कपिल अस्पताल में चल रहे कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की प्रोनिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के संगठन शक्ति सेवा समिति ने 150 तकिए उपलब्ध कराएं हैं. जिससे अब भर्ती मरीज प्रोनिंग कर ऑक्सीजन सैचुरेशन का लेवल मेंटेन कर पाएंगे.

इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने नगर पालिका, वीनस फुट आर्ट लिमिटेड और शक्ति सेवा समिति का प्रशासन का सहयोग करने पर उनका आभार जताया. इस दौरान पालिका अध्य्क्ष सरिता दीवान, उपसभापति महेश मेगोतिया, अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा, सहायक अभियंता मनीष कुमार सिंह ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार मौजूद रहे.

पढ़ेंःराजस्थान : 15 दिन के लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव के बाद आज गृह विभाग जारी करेगा गाइडलाइन

वहीं नीमकाथाना में भामाशाहों की श्रेणी एक नई पहल करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान ने आगे आकर में पहली खेप में 2 लाख 21 हजार की लागत से 1000 मेडिसन किट और 50 ऑक्सीमीटर उपखंड प्रशासन को उपलब्ध कराएं. यह मेडिसिन सर्दी खांसी जुकाम बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को सर्वे कर घर पर ही दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी.

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत एएनएम को संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराएं जिससे मरीजों की ऑक्सीजन लेवल माप सकेंगी ।उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल डॉ. भीमराव अंबेडकर मानव संस्थान का आभार जताया. इस दौरान ब्लॉक बीसीएमएचओ अशोक यादव संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र बबेरवाल, महासचिव पंकज महारानियां सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details