दांतारामगढ़ (सीकर) जिले के दांतारामगढ़ ब्लाक में कोरोना वैक्सिनेशन के दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी भीड़ को संभालने में बेबस दिखा.
टीकाकेन्द्र दांतारामगढ़ में 300, भीमा में 150, भीराना में 200, दुधवा में 150, मेई में 150, गनोड़ा में 150, खाचरियावास में 350, लोसल में 300, गोवटी में 200, बाय में 200, रूपगढ़ में 200 और खाटूश्यामजी में 300 लोगों को आदर्श टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगाई गई. इन आदर्श टीकाकरण केन्द्रों पर 18+ और 45+ वाले वैक्सीन लगाने के लिए गुरुवार सुबह 5 बजे से लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंच गए और कतार में लग गए थे. ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्थाओं का माहौल हो गया. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ती रही औ पुलिस प्रशासन मूक बना रहा.
केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी जबकि लोग भी बिना मास्क लगाए ही सेंटर पर पहुंच गए थे. चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को खाटूश्यामजी के आदर्श टीकाकरण केन्द्र का गेट खोला तो भीड़ अनियंत्रित हो गई. वहीं महिला व पुरुष दोनों ही कतारों पर पहले वैक्सीनेशन के लिए होड़ मची रही. प्रातः 5 से 8 बजे तक पुलिस जाप्ता नहीं पहुंचने से पहले आओ, पहले पाओ टोकन प्राप्त करने के लिए लोगों ने डेरा जमा लिया था. इस दौरान लोग कोविड-19 की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ते रहे. जब पुलिस जाप्ता केन्द्र पर पहुंचा तो लोगों को समझाइश की और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए आग्रह किया लेकिन हालात में परिवर्तन नहीं हुआ.
पढ़ें:वैक्सिनेशन के लिए विधायक कोष से ली 3 करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए वापस रिलीज करे सरकार: रामलाल शर्मा
थाने पर सूचना देने पर थानाधिकारी पूजा पुनिया अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लेकर पहुंचीं और भीड़ को मुश्किल से काबू में किया, लेकिन फिर भी पूरी तरह से नियमों का पालन नहीं करा सकीं. 18+ के युवा टीका लगाने के लिए कतार में एक-दूसरे को धक्का देते दिखे. कोविड-19 की गाइडलाइन को भूलते हुए उसको ताख पर रख दिया और पुलिस से भी उलझते नजर आ रहे थे.बाद में पुलिस ने सभी को लाइन में लगवाया फिर चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोगराज निठारवाल ने कूपन वितरण शुरू किया. 300 कूपन प्राप्त करने के लिए करीब 700 युवा लाइन में खड़े थे. टीकाकरण शुरू होने के बाद भी प्रशासन लोगों के आगे मजबूर दिखा और कोविड-19 गाइडलाइन की पालना कराने में असमर्थ रहा. कोविड टीकाकरण को लेकर जब से राज्य सरकार ने 18 प्लस के युवाओं के लिए स्पॉट बुकिंग शुरू की है. उसके बाद युवाओं का वैक्सीन का टीका लगाने में रुझान बढ़ते देखा गया.
सीकर के लोसल कस्बे में टीकाकरण में अफरातफरी
सीकर के लोसल कस्बे मे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के दौरान टोकन वितरण को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार पूर्व में सीएचसी परिसर में ही टीकाकरण हो रहा था. लोसल में टीकाकरण के लिए 300 डोज लगाए जाने की सूचना मिलने पर लोग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 4 बजे से लाइन में लग गए. स्कूल परिसर में पहुंचे लोगों का सेंटर पर रजिस्ट्रेशन रजिस्टर में दर्ज करना शुरू कर दिया गया. इसके बाद सीएचसी प्रशासन ने सीएचसी में भी टोकन वितरण शुरू कर दिए. कुछ देर बाद सीएचसी में टोकन वितरण की जानकारी मिलने पर भीड़ सीएचसी पहुंच गई तथा टोकन वितरण को लेकर हंगामा होने लगा.