सीकर. कभी हवाला कारोबार के गढ़ रहे शेखावाटी में जैसे ही हवाला का कारोबार मंदा हुआ तो इन दिनों एक और बड़ी तस्करी परवान चढ़ने लगी है. यह तस्करी विदेश से आने वाले सोने से जुड़ी है. सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों से हर दिन करोड़ों का सोना शेखावाटी क्षेत्र में तस्करी के जरिए लाया जा रहा है.
तस्करी के इस धंधे में अलग-अलग गैंग काम कर रही हैं. एक गिरोह विदेशों से यहां तक सोना पहुंचा रहा है तो दूसरा एयरपोर्ट से लाकर इलाके में खपा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत से यह सब काम हो रहा है. सीकर में सोना तस्करी की लूट की जांच कर रही पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले मामले आए है.
इस तरह हो रही सोने की तस्करी-
सोने की तस्करी में शामिल इन तस्करों के तार नागौर जिले से जुड़े है. जिनके नाम शेर मोहम्मद, लाल मोहम्मद और अब्दुल गनी है. सऊदी अरब में यह लोग वहां काम करते है और सोना खरीदते है. फिस उस सोने को पिघलाकर अलग-अलग तरह के सांचों मे ढाल लिया जाता है और उस पर पारे का घोल चढ़ा दिया जाता है. ऊपर पारा लगाने की वजह से सोने का रंग सिल्वर हो जाता है. जिसके बाद इसे इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे टॉर्च, स्पीकर और आयरन प्रेस में फिट करते हैं. और तस्करी को अंजाम दिया जाता है.
यहां की गैंग जाती है सोना लेने-
सऊदी अरब की तरह ही तस्करों की एक गैंग यहां काम करती है जो एयरपोर्ट पर सोना लेने जाती है. यह लोग उस व्यक्ति को साथ में लेते हैं जो विदेश से सोना लेकर आता है और एयरपोर्ट से निकाल कर ले आते हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनकी एयरपोर्ट पर मिली भगत होती है. जिस वजह से सुरक्षा एजेंसियां इन पर ध्यान नहीं देती.
सभी एजेंसियों को जानकारी देगी सीकर पुलिस-
सोना तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा होने के बाद अब सीकर पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, प्रवर्तन निदेशालय सहित विभिन्न एजेंसियों को जानकारी देने की तैयारी कर ली है. जिससे इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.