राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः कुएं में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी - woman's body found

सीकर जिले के खंडेला उपखंड में गुरुवार को कुएं में एक महिला के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

Woman found dead body in dry well, sikar news, सीकर न्यूज

By

Published : Oct 11, 2019, 10:31 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला उपखंड में गुरुवार को कुएं में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

कुएं में महिला का मिला शव

जहां पुलिस ने गुरुवार को महिला के शव को कुएं से निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर मृतका के पीहरपक्ष के नहीं पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम गुरुवार को नहीं हो सका था. शुक्रवार को उसके पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ेंःसीकर में मेडिकल छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि मृतक महिला ममता देवी के पिता सरदार राम निवासी गणेश्वर ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ बेटी के साथ मारपीट और उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल देने का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के पीहर पक्ष का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details