खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला उपखंड में गुरुवार को कुएं में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जहां पुलिस ने गुरुवार को महिला के शव को कुएं से निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर मृतका के पीहरपक्ष के नहीं पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम गुरुवार को नहीं हो सका था. शुक्रवार को उसके पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.