सीकर. जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने बुधवार को फतेहपुर सदर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक के थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, एचएम कार्यालय, हथियार माल खाना, माल खाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व पुलिस थाने के मेस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने हथियार माल खाने में पुरानी पड़ी फाइलों का निस्तारण के आदेश दिए.
सीकर एसपी ने किया फतेहपुर सदर थाने का वार्षिक निरीक्षण
सीकर जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने फतेहपुर सदर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने हथियार माल खाने में पुरानी पड़ी फाइलों का निस्तारण के आदेश दिए. साथ ही पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों की से पालना सख्ती करने के भी आदेश दिए.
एसपी ने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. इस दौरान थाने के विभिन्न मामलों के बारे में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सीताराम से जानकारी ली. एसपी ने सदर थाना अधिकारी आलोक पूनिया को लंबित विवेचना एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने तथा सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनका सत्यापन करने के निर्देश दिए. साथ ही महिलाओं से संबंधित आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान ऑफिस में समस्त अभिलेखों में प्रविष्टियां सही पाए जाने पर उन्होंने संतोष जताया. एसपी ने थानाधिकारी से कहा कि पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों की पालना सख्ती से की जाए.