सीकर. रेलवे में निजीकरण के विरोध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की है. इस दौरान रैली भी निकाली गई.
निजीकरण का विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन सीकर रेलवे स्टेशन और रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों ने जन जागरूकता रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रेलने के निजीकरण का विरोध किया. कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जिससे कि कर्मचारियों के सामने संकट खड़ा हो रहा है. फिलहाल 7 दिन का जन जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है जो 19 सितंबर तक चलेगा.
यह भी पढ़ें:कोटा रेलवे स्टेशन उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां, प्रधानमंत्री तक पहुंचा मामला
इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हड़ताल पर जाने का फैसला लिया जा सकता है. रेलवे यूनियन के सचिव कृष्णानंद शर्मा ने बताया कि रेल कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी जागरूक किया जा रहा है और रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों को भी निजीकरण के बारे में बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे जैसे विभाग में निजीकरण होने से आमजन को भी काफी नुकसान होगा. सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए.
रेलवे निजीकरण के विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन
अजमेर में ऑल इंडिया रेलवे एम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर भारतीय रेल के निजीकरण के विरुद्ध देशभर में 14 से 19 सितंबर तक रेलकर्मी द्वारा विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है. इस कड़ी में अजमेर में भी फेडरेशन के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन जन आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है.