राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः मुस्लिम समाज ने मौन जुलूस निकाल कर तीन तलाक बिल का किया विरोध - triple talaq bill

सीकर में तीन तलाक बिल संसद में पास होने के बाद इसे वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने मौन जुलूस निकाला. मुस्लिम समाज के हजारों लोग ईदगाह में इकट्ठे हुए और यहां से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचें और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Protest against triple talaq bill

By

Published : Aug 19, 2019, 5:19 PM IST

सीकर.तीन तलाक बिल संसद में पास होने के बाद इसे वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने मौन जुलूस निकाला. मुस्लिम समाज के हजारों लोग ईदगाह में इकट्ठे हुए और यहां से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचें और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

तीन तलाक बिल का विरोध
मुस्लिम समाज का कहना है कि तीन तलाक बिल उनके धर्म के खिलाफ है. उनके धर्म में इसे मान्यता दी हुई है. समाज के लोगों का कहना है कि संविधान में भी हर व्यक्ति को अपना धर्म मानने के अधिकार दिए गए हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने यह बिल पास करके उनके धर्म के साथ अन्याय किया है. इसके विरोध में मुस्लिम समाज के काफी लोग ईदगाह में जमा हुए और यहां से नमाज के बाद मौन जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ेंःसीकरः कुरैशी समाज का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह, 225 लोग सम्मानित

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि सरकार बेवजह उनके धर्म में हस्तक्षेप कर रही है. जबकि इस्लामिक कानून में इस तरह की व्यवस्था दी गई है. मुस्लिम समाज ने बिल वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details