सीकर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से सवा साल के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के अनुमोदन के पश्चात कार्यकारिणी बनाई. विधानसभा चुनावों को देखते हुए कार्यकारिणी में 71 लोगों को शामिल किया गया है. जिला कार्यकारिणी में 4 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. 55 सदस्यों को पहली बार जिला कार्यकारिणी में काम करने का अवसर दिया गया है. कार्यकारिणी में संगठन महामंत्री एक, कोषाध्यक्ष एक, सोशल मीडिया प्रभारी दो, प्रवक्ता दो, उपाध्यक्ष 15, महासचिव 20 तथा सचिव 30 बनाए गए है. सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक के भतीजे अंकित पारीक को महासचिव बनाया गया है. जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी रही शांति देवी की पुत्रवधू शकुंतला सुंडा को भी सचिव बनाया गया है. पूर्व जिला अध्यक्ष पीएस जाट की कार्यकारिणी में 123 सदस्य थे.
यह होंगे जिला उपाध्यक्ष : एडवोकेट मुकुंद सिंह, सांवरमल मंडीवाल, राजेश धायल, राजाराम गुर्जर, भागीरथ कटारिया, मुस्ताक तंवर, राजेंद्र कुमार ढाका, रामेश्वरलाल भींचर, सुरेंद्र रुहेला, खुदाबख्श तगाला, रछपाल स्वामी, मोहर सिंह गौंंड, मुकेश वर्मा , शाकिर सोलंकी, रिंकू शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है.
पढ़ें :जैन समाज की अहिंसा रन को सीएम गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- शांति का संदेश घर-घर पहुंचे