खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे में ग्रवाल धर्मशाला में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन और दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. जहां कई प्रवक्ताओं ने अपनी बात कार्यकर्ताओं के बीच रखी. समारोह को संबोधित करते हुए सुभाष मील ने कई अहम बातों की ओर ध्यान खींचा.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं ने विशेष युवाओं ने जिस प्रकार से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उसी का नतीजा है की हम अनेक पदाधिकारियों के विरोध के बावजूद 50000 के आंकड़े को छूने में कामयाब रहे.
कांग्रेस पार्टी का दीपावली स्नेह मिलन और कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन बता दें कि सुभाष मील ने कहा कि हमारे हिस्से में जीत नहीं आई लेकिन दो परिवारवाद की राजनीति करने वालों की रातों की नींद उड़ गई थी. अब हमारे पास पंचायत चुनाव और आगामी नगर पालिका चुनाव में परिवारवाद की राजनीति करने वाले दोनों नेताओं को वोट के माध्यम से हमें जवाब देना है, जिससे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो सके.
पढ़ेंःसीकर: नगर परिषद के गंदे डैम में मिला छात्र का शव, 2 दिन से था लापता
उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं ने आज तक अपने परिवार को आगे बढ़ाने और जनता के साथ छल के अलावा कुछ नहीं किया. इसलिए अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लग जाना चाहिए. जिससे आगामी चुनाव में खंडेला पंचायत समिति का प्रधान और दोनों नगर पालिका खंडेला और रींगस में कांग्रेस का अध्यक्ष बने. जिससे क्षेत्र में विकास की गंगा बह सके
पढ़ेंःसीकर में सड़क हादसा, बाइक और कैम्पर की टक्कर के दौरान 2 युवकों की मौत
10वीं राज्य स्तरीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
10वीं राज्य स्तरीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ सीकर के रींगस कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हॉकी सीकर के बैनर तले रविवार को दसवीं राज्य स्तरीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया. शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल और विशिष्ट अतिथि स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, सेवानिवृत्त डीवाईएसपी पैमाराम चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष बोदुराम कुमावत, हॉकी संघ राजस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत और महासचिव मित्रानंद पूनिया थे. बता दें कि प्रतियोगिता 3 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होगी.