सीकर. भारत इन दिनों चर्चा में बना हुआ है... चाहे वो कोरोना से लड़ने की जंग हो या फिर अपना टैलेंट दिखाना हो. ऐसा ही कुछ 10 साल के बच्चे ने कर दिखाया है, जो सीकर का रहने वाला है. इस बच्चे ने अपनी प्रतिभा का डंका अमेरिका के सबसे बड़े टैलेंट शो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में बजाया है. इस बच्चे के डांस का हर कोई कायल हो रहा है.
सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के रहने वाले 10 साल के रेहान का और उसके चचेरे भाई शाकिर का अमेरिकाज गॉट टैलेंट के लिए चयन हुआ है. इन्होंने इस शो में दो राउंड पार कर लिए हैं और अब तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है. रेहान के पिता मुबारक खाड़ी देशों में मजदूरी करते हैं. घर पर किसी तरह की सुविधाएं नहीं हैंं. इसके बाद भी रेहान ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर यह मुकाम हासिल किया है.
आर्थिक तंगी भी नहीं रोक पाई रेहान की प्रतिभा
रेहान की मां बताती हैं कि उनके पति विदेश में मजदूरी करते हैं और उन्हें उतना ही पैसा मिलता है, जिससे घर का खर्च चल सके, लेकिन रेहान की शुरू से ही डांस में दिलचस्पी थी. जब स्कूल में जाता तो वहां भी परफॉर्म करता था. उन्होंने बताया कि रेहान का चचेरा भाई शाकिर भी डांस में रुचि थी, वह एक बार रेहान को लेकर रतनगढ़ गया. जहां पर एक कार्यकम में उसे पहला स्थान मिला. इसके बाद इन्होंने मुंबई की एक डांस एकेडमी के लिए क्वालीफाई किया. जहां एकेडमी ने इन दोनों चचेरे भाइयों को मुफ्त में कोर्स करवाने का फैसला किया और उसके बाद इनका सिलेक्शन डांस प्लस के लिए हुआ.
यहां क्लिक कर देखें डांस का पूरा वीडियो
अमेरिका गॉट टैलेंट में मिला मौका