राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू को लेकर दुकानदारों ने 5 बजते ही बंद किए अपने-अपने प्रतिष्ठान, खुले दुकानों का कटा चालान

सीकर के नीमकाथाना में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर शाम 5:00 बजे से व्यापारी की ओर से प्रतिष्ठान बंद किए गए, लेकिन जिन व्यापारियों ने 5 बजे के बाद भी अपने प्रतिष्ठान खुले रखे थे, उन पर उपखंड प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.

challan on opening shop in weekend curfew, वीकेंड कर्फ्यू में दुकान खोलने पर कटा चालान
वीकेंड कर्फ्यू में दुकान खोलने पर कटा चालान

By

Published : Apr 17, 2021, 9:27 AM IST

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में शुक्रवार को वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए व्यापारियों ने 5:00 बजते ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. जिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं किया, उन पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकानों के चालान काटे.

जिले के नीमकाथाना में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस की पालना करवाने को लेकर शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खुले प्रतिष्ठान पर कार्रवाई करते हुए दुकानों के चालान काटे और उन्हें सख्त हिदायत दी कि अपने प्रतिष्ठान बंद रखें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. इसको लेकर सरकार ने एक गाइडलाइंस भी जारी की है. शुक्रवार 5:00 बजे से लेकर सोमवार 8:00 बजे तक जरूरी सामान को छोड़कर सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे.

पढ़ें-Rajasthan By-Election 2021: तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देखें सभी UPDATE LIVE

उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वीकेंड कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए खेतड़ी मोड़ सुभाष मंडी, रामलीला मैदान स्थानों का दौरा किया और व्यापारी सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन की पालन नहीं कर रहे थे उन व्यापारियों के चालान काटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details