सीकर.शेखावाटी में अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित जीणमाता मंदिर का देशभर में धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है. यहां देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं. कोरोना वायरस की वजह से 20 मार्च को ही मंदिर को बंद कर दिया गया था. उसके बाद लॉकडाउन लागू हो गया. पिछले करीब 6 महीने से मंदिर लगातार बंद था.
बता दें कि राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी मंदिर प्रबंधन ने प्रशासन के साथ बैठक में फैसला किया था कि सरकार की आदेशों की पालना के लिए कुछ वक्त लगेगा. इसलिए 15 सितंबर से मंदिर खोला जाएगा. मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए हैं और इसके साथ-साथ आने वाले सभी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.