राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: शेखावटी के लाल ने 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

सीकर के संदीप ने 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. संदीप ने इस कारनामे से अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. साथ ही ऊंची चोटी पर चढ़कर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश भी दिया.

fatehpur sikar news, पर्वतारोही सीकर न्यूज, sikar latest news, फतेहपुर न्यूज

By

Published : Aug 30, 2019, 9:16 AM IST

फतेहपुर (सीकर). युवा पर्वतारोही संदीप कुमार सैनी ने हिमालय की 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर नाम रोशन किया है. एक साथ बारह चोटियों की चढ़ाई के बाद संदीप ने 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर अपना मिशन पूरा किया.

संदीप ने हिमालय की 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए संदीप और उसके साथियों ने 13 अगस्त को चढ़ाई शुरू की. उसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पांच स्थानों से 12 चोटियों की चढ़ाई की.

15 घंटे तक तुफान में फंसे रहे

संदीप सैनी ने बताया कि 13 अगस्त से 26 अगस्त तक की पर्वत यात्रा के दौरान दुर्गम रास्ते तय करके 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर जाने का मिशन पूरा किया. संदीप ने मांउट पोलोगोनका, मांउट मैनटोक कंगरी, मांउट स्टोक कंगरी सहित नौ अन्य चोटियों की चढ़ाई पूरी की. उन्होंने बताया कि बर्फीले तूफान के बीच चढ़ाई करना बेहद मुश्किल था. एक जगह 15 घंटे तक तूफान का सामना कर फंसे रहे. इसके बाद वहां से निकलकर आगे की चढ़ाई की.

पढ़ें- यूपी से अजमेर के दरगाह जा रहे जायरीनों की पलटी बस, एक महिला की मौत

माइनस 30 डिग्री तापमान में भी नहीं मानी हार

संदीप को यात्रा पर जाने के लिए जयपुर में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया और फतेहपुर विधायक हाकम अली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मिशन को सफल बनाने की कामना की. इससे पूर्व भी संदीप एलओसी की सबसे ऊंची चोटी नून पर तिरंगा फहरा चुके हैं. चोटी की ऊंचाई 23, 409 फीट थी. वहां का तापमान माइनस 30 डिग्री था और तो और ऑक्सीजन का लेवल भी 30 प्रतिशत ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details