नीमकाथाना (सीकर).रेलवे ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने के मामले में शुक्रवार को इरकॉन और रूडसिको के इंजीनियरों की टीम नीमकाथाना पहुंची. एसडीएम साधुराम जाट के साथ इंजीनियर्स की मिटिंग में आरओबी के बेयरिंग बदलने का निर्णय हुआ.
इसके लिए ओवरब्रिज से 10 सप्ताह तक हैवी ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा. इरकॉन जीएम सुनिल सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज के थर्मल एक्सपेंशन में प्रेशर बढ़ने, गाड़ियों के ब्रेक का लोड और ब्रिज के स्लोप की वजह से एक बेयरिंग स्लिप हुआ है. ब्रिज को उपर उठाकर बेयरिंग को बदला जाएगा. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल हैवी ट्रैफिक बंद रहेगा.
वहीं लाइट व्हीकल और गाड़ियां ब्रिज पर चल सकेंगी. बेयरिंग बदलने के समय ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इरकॉन, रूडसिको, पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका इंजीनियर्स की मिटिंग में ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने पर चर्चा हुई. ब्रिज की सुरक्षा और ट्रैफिक चालू रखने पर भी विचार हुआ. मिटिंग के बाद एसडीएम साधुराम जाट ने इंजीनियर्स के साथ ओवरब्रिज का निरीक्षण भी किया.