सीकर. अलवर के थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर सीकर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP) की ओर से कलेक्ट्रेट सर्कल पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. पार्टी के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकरण को दबाने में मुख्यमंत्री और डीजीपी मुख्य जिम्मेदार शख्स हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीजीपी को बर्खास्त किया जाना चाहिए और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने मांग की कि प्रकरण की सीबीआई जांच हो और पीड़िता को 50 लाख रुपए दी जाए. इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.