सीकर.राजस्थान के जोधपुर में एक नाबालिग युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना के 24 घंटे बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान आया है. डोटासरा ने सीकर में अपने आवास पर प्रेस से कहा कि घटना बहुत ही दुखद व शर्मनाक है. ऐसे अपराध करने वाले लोग समाज के नाम पर धब्बा है. लेकिन हम बार-बार कहते है कि अपराधी की न कोई जाति व धर्म होता है और न ही पार्टी होती है. हमारी सरकार में पिछले साढ़े चार साल में हुई घटनाओं पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है. राजस्थान पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम किया है
भ्रष्टाचार के मामले में भी हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति काम किया है. चूंकि साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने काम किया है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वो बार-बार बेवजह के मुद्दे बनाना चाहती है जो कोई मुद्दे नहीं होते हैं. उदयपुर की घटना को भी बीजेपी ने हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाने की कुचेष्टा की. जबकि उस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. एनआईए ने केस अपने पास ले लिया जबकि आरोपियों को हमारी पुलिस ने पकड़ा था. पकड़े गए आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता थे उनके भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया से घनिष्ठ संबंध थे. जोधपुर दुष्कर्म कांड में भी पुलिस अधीक्षक का बयान आया है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता ने इस घटना को अंजाम दिया है.अब हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि अब आप बताइए उक्त घटना पर आपका क्या कहना है ?