राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नीमकाथाना में निजी बस स्टैंड और सामुदायिक केन्द्र का हुआ लोकार्पण - नीमकाथाना की खबर

जिले के नीमकाथाना में सोमवार को विधायक सुरेश मोदी ने जोलडा जोहड़ा स्थित निजी बस स्टैंड और वार्ड नंबर 35 में सामुदायिक केंद्र का फीता काट कर उद्धघाटन किया. साथ ही निजी बसों को हरी झंडी दिखा कर करवाना किया.

नीमकाथाना की खबर, Neemkathana news
निजी बस स्टैंड और सामुदायिक केन्द्र का हुआ लोकार्पण

By

Published : Feb 1, 2021, 9:00 PM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना में सोमवार को विधायक सुरेश मोदी ने जोलडा जोहड़ा स्थित निजी बस स्टैंड और वार्ड नंबर 35 में सामुदायिक केंद्र का फीता काट कर उद्धघाटन किया. साथ ही निजी बसों को हरी झंडी दिखा कर करवाना किया. समारोह में उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता,पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी शर्मा, तहसीलदार सतवीर यादव, आर.टी.ओ. रोबिनसिंह, नगरपालिका ई.ओ. सूर्यकान्ता शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय बजट को बताया 'पांच चुनावी राज्य बजट'...

समारोह में विधायक सुरेश मोदी ने कहा की नीमकाथाना में लगभग 350 निजी बसें है, जिनका कोई स्टैण्ड नहीं था. जिससे यात्रीयों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता था, इससे निजात पाते हुए आज नीमकाथाना में निजी बस स्टैण्ड का उद्धघाटन किया गया. बस स्टैण्ड पर यात्रीयों को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था और बसों को पार्किग की व्यवस्था आदि सूचारू रूप से कि गई है. जिससे नीमकाथाना की जनता में खुशी की लहर रही.

पढ़ेंःBudget 2021 Reaction: सोने-चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी में 2.5 पर्सेंट की कटौती, व्यापारियों ने कहा- ग्रे मार्केट से आने वाले सोने पर लगेगी लगाम

समारोह के बाद राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर नीमकाथाना विधायक श्री सुरेश मोदी को संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया. जिला अध्यक्ष महादेव सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि घोषणा पत्र की बिंदु के आधार पर ग्राम विकास अधिकारियों को संवर्ग की वेतन विसंगतियों, पदोन्नति, स्थानांतरण नीति सहित आदि मांगों को पूर्ण करवाने बाबत ज्ञापन दिया गया और 30 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक और उसके बाद बजट सत्र के दौरान विधानसभा पर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details