राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी पर लाए बंदी की हार्ट अटैक से मौत

सीकर के नीमकाथान में प्रिया परिवार के डायरेक्टर तेजपाल नूनिया सहित तीन बंदियों को पुलिस नीमकाथाना कोर्ट में पेशी के दौरान बंदी तेजपाल नोनिया के सीने में दर्द उठा, जिससे उसकी मौत हो गई.

सीकर न्यूज, SIKAR NEWS

By

Published : Oct 30, 2019, 4:53 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में प्रिया परिवार के डायरेक्टर तेजपाल नूनिया सहित तीन बंदियों को पुलिस नीमकाथाना कोर्ट में पेशी पर लेकर आई. कोर्ट ने सुनवाई के लिए लंच बाद का वक्त मुकर्रर किया. इस दौरान कोर्ट कैंपस में बंदी तेजपाल नोनिया के सीने में दर्द उठा. जब गार्ड उसे कपिल अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

कोर्ट में पेशी पर लाए बंदी की हार्ट अटैक से मौत

बता दें कि धोखाधड़ी के मामले में पुलिस जयपुर जेल से बंदी प्रिया परिवार के डायरेक्टर तेजपाल नूनिया सहित तीन आरोपियों को नीमकाथाना कोर्ट में पेशी के लिए लाई. सुनवाई के दौरान मंडी तेजपाल नूनिया के सीने में दर्द उठा. जब गार्ड उसे कपिल अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कोटा में मौत का कहर बनी चलती कार, चालक जिंदा जला

चलानी गार्ड इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया बुधवार सुबह जयपुर जेल से आरोपी तेजपाल सिंह, सुरेंद्र व महेश को नीमकाथाना कोर्ट में पेशी के लिए लाए थे. तीनों बंदियों को कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के लिए न्यायाधीश ने लंच के बाद का वक्त मुकर्रर किया. कोर्ट कैंपस में ही बंदी तेजपाल के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया. चलानी गार्ड बंदी को लेकर कपिल अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान

प्राथमिक तौर पर बंदी तेजपाल की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है. सूचना पर नीम का थाना कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची. सीआई करण सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. उनके नीमकाथाना पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल मृतक बंदी तेजपाल के शव को कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details