राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने वाले युवकों ने बड़ी बहन को भी किया ब्लैकमेल - सीकर न्यूज

सीकर के मीरन गांव में एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां एक नाबालिग बालिका का दो युवकों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वही परिजनों को पता चलने पर एक बदमाश रात को गाड़ी लेकर बालिका की बड़ी बहन का अपहरण करने पहुंच गया.

Rape case sikar, सीकर में दुष्कर्म

By

Published : Aug 31, 2019, 3:00 PM IST

सीकर.जिले के नेछवा थाना इलाके के मीरन गांव में एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां की एक नाबालिग बालिका का दो युवकों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना दिया. हद तो तब हो गई जब बालिका के परिजनों को पता चला और उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही तो एक बदमाश रात को गाड़ी लेकर बालिका की बड़ी बहन का अपहरण करने पहुंच गया.

नाबालिग का अपहरण कर बनाया अश्लील वीडियो

जानकारी के मुताबिक नेछवा थाना इलाके के मीरन गांव की एक नाबालिग बालिका के साथ कुछ दिनों पहले दुष्कर्म की वारदात हुई थी बदमाशों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था. यह बात जब बालिका के परिजनों को पता चली तो उन्होंने एक दिन पहले ही यह तय किया था कि मुकदमा दर्ज करवाएंगे. इस बात का बदमाशों को पता चल गया और रात को एक आरोपी गाड़ी लेकर पहुंच गया.

पढ़ें-आमेर मावठे को बीसलपुर बांध से भरने की योजना से नहीं प्रभावित होगी पेयजल सप्लाई

हल्ला सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने बदमाश को पकड़ लिया. उसकी गाड़ी को भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को रात को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details