राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : बेवजह घूमने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ने ड्रोन कैमरे से शुरू की निगरानी - rajasthan latest hindi news

सीकर जिले के नीमकाथाना में अब बेवजह घूमने वालों की खेर नहीं होगी. लोगों को बेवजह सड़कों पर घूमने से रोकने के लिए अब पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है. पुलिस ने ड्रोन कैमरे से सोमवार से ही लोगों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है.

नीमकाथाना कोतवाली पुलिस, drone camera
सीकर में पुलिस ने लोगों पर ड्रोन कैमरे से शुरू की निगरानी

By

Published : May 17, 2021, 7:10 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है जिससे कोरोना सक्रमण पर काबू पाया जा सके. इसी को लेकर प्रशासन की ओर से बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं जो बेवजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए सोमवार को नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अब ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेवजह घूमने वालों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को शहर के खेतड़ी मोड़, सुभाष मंडी, रामलीला मैदान सहित अनेक स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई.

पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए डॉक्टर ने हाथ की नसें काटी

इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले और राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें अगर कोई व्यक्ति ने सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन पालना नहीं करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details