राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - सीकर कोरोना जागरूकता

सीकर में सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. यह मार्च जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में पुलिस की ओर से निकाली गई.

sikar latest news,  rajasthan latest news
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 3, 2021, 3:12 PM IST

सीकर.कोरोना संक्रमण के फैलने के कारण राजस्थान सरकार की ओर से राज्य भर में की गई नई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के तहत रविवार को भी पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया था.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

इसके सोमवार को जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला गया है. जिसके तहत सीकर शहर में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में पुलिस की ओर से शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो कल्याण सर्किल से शुरू होकर तापड़िया बगीची स्टेशन रोड जाट बाजार कोतवाली रोड बाजार रोड होता हुआ वापस कल्याण सर्किल पहुंचा.

पढ़ें:कोरोना की चेन तोड़ने घर-घर सर्वें में जुटीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें लोगों को घर में ही रहना चाहिए अगर लोग नई गाइडलाइन की पालना नहीं करते हैं तो सख्ती की जाएगी.

साथ ही कहा कि बिना काम के बाहर घूमने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शहर वीरेंद्र शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण राजेश आर्य, उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन चौबे सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details