सीकर.कोरोना संक्रमण के फैलने के कारण राजस्थान सरकार की ओर से राज्य भर में की गई नई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के तहत रविवार को भी पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया था.
इसके सोमवार को जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला गया है. जिसके तहत सीकर शहर में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में पुलिस की ओर से शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो कल्याण सर्किल से शुरू होकर तापड़िया बगीची स्टेशन रोड जाट बाजार कोतवाली रोड बाजार रोड होता हुआ वापस कल्याण सर्किल पहुंचा.