राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में 90 लाख रुपये लूट के मामले का मुख्य आरोपी अज्जू उर्फ हुसैन गिरफ्तार - गिरफ्तार

सीकर शहर में 90 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने आखिरी बदमाश अज्जू उर्फ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इस वारदात का मास्टरमाइंड था और वारदात के बाद से फरार चल रहा था. इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

90 लाख रुपए लूट के मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2019, 12:02 AM IST

सीकर. पुलिस ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 90 लाख की लूट मामले के मास्टरमाइंड को धर दबोचा. सीकर सीओ सिटी सौरभ तिवारी ने बताया कि वारदात में शामिल मुख्य बदमाश अज्जू हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इस वारदात का मुख्य सरगना था. उसके खिलाफ पहले से 7 मुकदमे दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुका है.

90 लाख रुपए लूट के मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. बता दें कि सीकर के कोतवाली थाना इलाके में लूट का मामला सामने आया था. इस में 15 लाख रुपये लूटने की रिपोर्ट दी गई थी, लेकिन लूट 90 लाख की थी. इस मामले में चार आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि इस आरोपी से पता चलेगा कि रुपये इतने कम क्यों लिखे गए थे. इसी पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है. इसके अलावा पुलिस मान रही है कि और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details