राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान, महिलाओं ने मटके फोड़कर जताया विरोध

जिले में पानी की समस्या (Water problem) को लेकर वार्ड 1 के वासियों ने रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. यही नहीं समस्या का समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी.

Rajasthan latest news,  sikar latest news
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन

By

Published : Jun 24, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 1:07 PM IST

सीकर.जिले के पाटन इलाके के गुरुवार को वार्ड नंबर 1 के वार्ड वासियों ने पानी की समस्या को लेकर रोड़ जाम कर विरोध जाहिर किया. करीब आधा घंटे के विरोध के बाद पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. पाटन कस्बे के वार्ड नंबर एक में सरकारी अस्पताल के सामने की कॉलोनी में जलदाय विभाग की सप्लाई का लगभग महीने भर से पानी नहीं आ रहा है. समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

पढ़ें :जयपुर: बीसलपुर लाइन में लगे वॉल्व में छेड़छाड़, सड़कों पर व्यर्थ बहा लाखों लीटर पानी

जिस कारण गुरुवार को लोगों का सब्र का बांध टूट गया और मोहल्ले वासियों को सुबह पानी नहीं मिला तो डाबला रोड़ पर जाम लगाकर सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर पाटन पुलिस और नीमकाथाना से जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया. साथ ही जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिया. वार्ड के लोगों का कहना था कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान पाटन सरपंच मनोज चौधरी रामरतन यादव सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 25, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details