राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : जिले के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी... उमड़ा जनसैलाब - khandela news

सीकर जिले में दशहरा पर्व पर रावण दहन बड़े उत्साह के साथ किया गया. वहीं शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई. रावण दहन के समय लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

sikar news ,srimadhopur news,सीकर में रावण दहन, दशहरा पर्व

By

Published : Oct 9, 2019, 3:38 AM IST

सीकर. जिले में दशहरा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न स्थानों पर रावण की विशालकाय पुतले का दहन किया गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शहर के रामलीला मैदान में दशहरा पर्व पर 67 वीं बार रावण का दहन किया गया.

सीकर में धूमधाम से मना दशहरा पर्व

बता दें कि रामलीला मैदान में दहन से पूर्व 60 फीट का एक सुरक्षा घेरा भी बनाया गया. जिससे कि कोई अनहोनी नहीं हो सके रावण दहन के समय पूरा रामलीला मैदान खचाखच भरा था. वहीं 45 फीट ऊंचे रावण के दहन के समय भगवान श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजा उठा. इससे पहले भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई. जो शहर के रघुनाथ मंदिर से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची. रावण दहन के बाद राम का राज्य अभिषेक किया गया. इस अवसर पर रामलीला मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

वहीं जिले के नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी के मुख्य अतिथि में दशहरा मेला आयोजित हुआ. जोडला जोहड़ा ग्राउंड और छावनी में रावण के पुतलों का दहन हुआ. साथ ही शहर में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा उत्सव नीमकाथाना में परंपरागत उत्साह से मनाया गया. आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा जोडला जोहड़ा ग्राउंड और छावनी में दशहरा मेला आयोजित हुआ. जहां 40 से 35 फिट ऊंचे रावण के पुतलों का दहन हुआ. इस दौरान शानदार आकाशीय आतिशबाजी हुई.

यह भी पढ़ें. सीकर सेना भर्ती: रात 2 बजे से होगी स्टेडियम में एंट्री...सुबह 4 बजे शुरू होगी दौड़

विधायक सुरेश मोदी ने भगवान श्रीराम की पूजा और आरती की. जिसके बाद श्रीराम के अग्निबाण से रावण का दंभ चूर किया. रावण दहन के बाद शहर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई. वहीं शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत कर पूजा और आरती की गई. महिलाओं ने दीपक जलाकर मंगल गीत गाये गए.

चौपड़ बाजार में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया

खंडेला कस्बे में मंगलवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रावत अतिथि भवन के सामने सीता हरण का नाटकीय मंचन किया गया. जिसके बाद भगवान श्री राम की झांकी कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पहुंची. इसके बाद रावण के 25 फीट लंबे पुतले का दहन किया गया. इससे पूर्व मैदान में आतिशबाजी की गई.

यह भी पढ़ें. सीकरः शोभायात्रा निकालकर भक्‍तों ने दुर्गा प्रतिमाओं का किया विसर्जन

वहीं समिति के सदस्य धनशायम चौधरी ने बताया की हर वर्ष की भांति समिति द्वारा दशहरे पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. साथ ही कलाकारों द्वारा अपनी कला के जरिए लोगों का मनोरंजन कर अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया जाता है. इस अवसर पर कस्बेवासियों के साथ-साथ विदेशों से आए सैलानियों ने भी दशहरा पर्व का लुफ्त उठाया.

धू-धूकर जला अभिमानी रावण का पुतला

सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे के कचियागढ़ स्टेडियम में मंगलवार शाम को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम ने अग्निबाण से रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. वहीं पंजाबी समाज अध्यक्ष दयालदास पंजाबी ने बताया कि रावण दहन के लिए पंजाबी मंदिर से भगवान राम की सेना सहित शोभायात्रा निकाली गई. जो कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई कचियागढ़ स्टेडियम पहुंची.

श्रीमाधोपुर में निकली शोभायात्रा

यह भी पढ़ें. सीकर: शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा जी की 586वीं जयंती समारोह का आयोजन

जहां पर 51 फुट रावण और 31 फुट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया. शोभा यात्रा में पंजाबी नवयुवक मंडल की सजीव झांकियों के साथ श्रीराम और रावण की सेना कलाबाजियां दिखाते हुए स्टेडियम पहुंची. जहां पर भगवान राम ने कुंभकरण, मेघनाथ और रावण के पुतलों का दहन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details