राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: सीकर की 161 ग्राम पंचायतों में दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.91 फीसदी मतदान

पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत सीकर जिले की छह पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए मतदान चल रहा है. सीकर जिले में दोपहर 12:00 बजे तक 27.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

Panchayat Election sikar, पंचायत चुनाव सीकर न्यूज
पंचायत चुनाव सीकर

By

Published : Jan 17, 2020, 1:50 PM IST

सीकर. पंच और सरपंच का मतदान जिलेभर में दोपहर 12:00 बजे तक पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. सीकर जिले की बात की जाए तो यहां पर दोपहर 12:00 बजे तक 191803 मतदाताओं ने वोट डाले. यह प्रतिशत 27.91% रहा जो कि दोपहर 12:00 बजे तक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है और मतदान का प्रतिशत काफी ऊपर रहने की संभावना है.

पंचायत चुनाव सीकर

आंकड़ों पर गौर करें तो सीकर जिले की अजीतगढ़ पंचायत समिति में दोपहर 12:00 बजे तक सबसे ज्यादा 30.4% मतदान हुआ यहां पर 33525 मतदाताओं ने वोट डाले. इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ में 36603, नेछवा पंचायत समिति में 19573, पलसाना पंचायत समिति में 35000, 338 नीमकाथाना पंचायत समिति में 42670 और पाटन पंचायत समिति में 24094 मतदाताओं ने दोपहर 12:00 बजे तक मतदान किया.

पढ़ें- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...

नीमकाथाना में हालांकि मतदान करने वालों की संख्या ज्यादा रही. लेकिन, यहां के कुल मतदाताओं की संख्या को देखते हुए प्रतिशत अजीतगढ़ से कम रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details