सीकर. पंच और सरपंच का मतदान जिलेभर में दोपहर 12:00 बजे तक पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. सीकर जिले की बात की जाए तो यहां पर दोपहर 12:00 बजे तक 191803 मतदाताओं ने वोट डाले. यह प्रतिशत 27.91% रहा जो कि दोपहर 12:00 बजे तक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है और मतदान का प्रतिशत काफी ऊपर रहने की संभावना है.
आंकड़ों पर गौर करें तो सीकर जिले की अजीतगढ़ पंचायत समिति में दोपहर 12:00 बजे तक सबसे ज्यादा 30.4% मतदान हुआ यहां पर 33525 मतदाताओं ने वोट डाले. इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ में 36603, नेछवा पंचायत समिति में 19573, पलसाना पंचायत समिति में 35000, 338 नीमकाथाना पंचायत समिति में 42670 और पाटन पंचायत समिति में 24094 मतदाताओं ने दोपहर 12:00 बजे तक मतदान किया.