राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में जल्द होगी एक हजार कॉलेज व्याख्याताओं की भर्तीः उच्च शिक्षा मंत्री - शेखावाटी विश्वविद्यालय

प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी.

सीकर की खबर, sikar news
शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का एक दिवसीय दौरा

By

Published : Feb 6, 2020, 9:29 PM IST

फतेहपुर (सीकर). प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. इस दौरान मंत्री पत्रकारों से भी मुखातिब हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर जल्द ही एक हजार भर्ती की जाएगी. दरअसल, भाटी गुरूवार को कस्बे में स्थित विनायक शिक्षण समूह के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने आए थे.

शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का एक दिवसीय दौरा

इस दौरान उन्होंने कहा कि व्याख्ताओं के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, इसके लिए सरकार ने आरपीएससी को अभ्यर्थना भेज दी है, अब जल्द ही व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगी. इससे कॉलेजों में पड़े रिक्त पदों में कमी आएगी. वहीं, कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाटी सैट परीक्षा के सवाल पर बचते नजर आएं.

पढ़ें- सीकर रेप केस के आरोपियों को जल्द मिले सजा : सांसद सुमेधानंद सरस्वती

उन्होंने कहा कि बजट घोषणा 2019 की क्रियान्वति करने के लिए सरकार काम कर रही है. साथ ही पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स शुरू नहीं होने के संबंध में उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था शुरू होती है तो उसमें समय लगता है. शेखावाटी विश्वविद्यालय अब गति पकड़ रहा है, जल्द ही इसमें नई कोर्सेज शुरू किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि शेखावाटी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, इसलिए सरकार शेखावाटी विश्वविद्यालय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देगी. वर्तमान वीसी का कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐसे में नए वीसी के चयन की प्रकिया चल रही है. इसके साथ ही नए कोर्सेज भी शुरू करेंगे और शेखावाटी विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की भर्ती भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details