खंडेला (सीकर).कोरोना काल के दौरान प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां की गई हैं.खंडेला केउपखंड कार्यालय में गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा मनोनीत 4 पार्षदों को उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने शपथ दिलाई. राज्य सरकार द्वारा मनोनीत ये पार्षद शिवदयाल तिवाड़ी, रामगोपाल यादव, मोहम्मद याकूब और संतोष देवी हैं. उपखंड अधिकारी द्वारा मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाए जाने के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के 5 मनोनीत पार्षदों को उपखंड अधिकारी ने दिलाई शपथ
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने कहा कि जिन मनोनीत पार्षदों को उपखंड अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई है, उन सभी को नगर पालिका बोर्ड के साथ मिलकर कस्बे के विकास कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए. शहर के विकास कार्यों में उनका अहम योगदान होना चाहिए.