राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: खंडेला के उपखंड कार्यालय में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों को दिलाई गई शपथ - राजस्थान न्यूज़

खंडेला के उपखंड कार्यालय में गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा मनोनीत 4 पार्षदों को उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद मनोनीत पार्षदों ने नगर पालिका बोर्ड के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही है.

Khandela Sikar News, मनोनीत पार्षद,  शपथ ग्रहण
सीकर के खंडेला में मनोनीत पार्षदों को दिलाई गई शपथ

By

Published : Jul 9, 2020, 3:53 PM IST

खंडेला (सीकर).कोरोना काल के दौरान प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां की गई हैं.खंडेला केउपखंड कार्यालय में गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा मनोनीत 4 पार्षदों को उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने शपथ दिलाई. राज्य सरकार द्वारा मनोनीत ये पार्षद शिवदयाल तिवाड़ी, रामगोपाल यादव, मोहम्मद याकूब और संतोष देवी हैं. उपखंड अधिकारी द्वारा मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाए जाने के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया.

सीकर के खंडेला में मनोनीत पार्षदों को दिलाई गई शपथ

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के 5 मनोनीत पार्षदों को उपखंड अधिकारी ने दिलाई शपथ

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने कहा कि जिन मनोनीत पार्षदों को उपखंड अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई है, उन सभी को नगर पालिका बोर्ड के साथ मिलकर कस्बे के विकास कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए. शहर के विकास कार्यों में उनका अहम योगदान होना चाहिए.

पढ़ें:COVID-19 : बीते 12 घंटों में 7 की मौत और 149 नए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 212 पहुंचा

मनोनीत पार्षद रामगोपाल यादव ने बताया कि गुरुवार को उपखंड अधिकारी द्वारा चारों मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई. कस्बे के विकास कार्यों में नगर पालिका बोर्ड के साथ मिलकर काम करेंगे. विकास कार्याें में नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पालिका उपाध्यक्ष और पार्षदों का पूरा सहयोग किया जाएगा.

मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार, नगर पालिका उपाध्यक्ष जहीर अहमद, पवन पटवारी, पार्षद चंद्रमोहन सेन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details