नीमकाथाना (सीकर).विधायक सुरेश मोदी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों से गठबंधन कर अपने दंभ में तीन काले कानूनों को लागू करवाया है. केंद्र सरकार के नुमाइंदे आंदोलनरत किसानों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
नीमकाथाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया किसान संवाद कार्यक्रम बता दें कि नीमकाथाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जय जवान-जय किसान नारे के साथ किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने किसानों से संवाद किया. कार्यक्रम में पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, नगर पालिका वाइस चेयरमैन महेश गोतिया, एनएसयूआई के तहसील अध्यक्ष बलवीर सिंह खेरवा, युवा नेता राजपाल डोई सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि केंद्र की किसान विरोधी सरकार ने पूंजीपतियों से गठबंधन कर अपने दंभ में तीन काले कानूनों को लागू करवाया है, जिसमें किसानों के लिए एमएसपी पर फसल खरीद करने की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया. दिल्ली के चारों तरफ किसान अनुशासन के साथ अपनी मांग सरकार को बताने के लिए तेज ठंड में पड़ाव डाले हुए हैं. केंद्र सरकार के नुमाइंदे किसान को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
पढ़ें-सीकर: चाइनीज मांझा बेचने वालों की खैर नहीं, कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
प्रभारी सुमित भगासरा ने किसानों के साथ संवाद कर अपनी बात किसानों के सामने रखी और कांग्रेस पार्टी की ओर से किसानों को समर्थन देने का विश्वास दिलाया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बालूराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया और अन्य लोग मौजूद रहे.