राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के श्रीमाधोपुर में रतनजोत के बीज खा लेने से 6 से अधिक बच्चे बीमार, इलाज जारी - उल्टी और पेट में दर्द

सीकर के श्रीमाधोपुर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में लगे रतनजोत के पौधे के बीज खा लेने से 6 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. जिससे सभी बच्चों को बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

Sikar news, सीकर की खबर
रतनजोत के बीज खा लेने से बच्चे हुए बीमार

By

Published : Dec 31, 2019, 10:35 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले में श्रीमाधोपुर के निकटवर्ती ग्राम थोई के एसी मोहल्ले में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर उगे रतनजोत के पेड़ के बीज खाने से लगभग 6 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. जिनका उपचार अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चल रहा है.

रतनजोत के बीज खा लेने से बच्चे हुए बीमार

108 एंबुलेंस के ईएमटी अजय पारीक और चालक सीताराम बाजिया ने बताया कि थोई ग्राम के एसी मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र में रतनजोत का पौधा लगा हुआ है, जिसमें सरिता उम्र 9 साल, रोनक उम्र 9 साल, तनीषा उम्र 7 साल, पायल उम्र 10 साल, शिवानी उम्र 3 साल, सविता उम्र 8 साल, लवीसा उम्र 8 साल, खुशी उम्र 4 साल, दिव्या उम्र 7 साल खेलने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र में चले गए और खेलते-खेलते वहां उगे रतनजोत के बीज खा लिए, जिस कारण सभी बच्चों की तबीयत खराब हो गई, जिससे उन्हें उल्टी और पेट दर्द होना शुरू हो गया.

पढ़ें- सीकरः श्री कृष्ण गौशाला में 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान शुरू

सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस में सभी बीमार बच्चों को अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर सभी बीमार बच्चों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है. बीमार हुए सारे बच्चे सरकारी स्कूल में अध्ययन करते है और शीतकालीन अवकाश होने के कारण सभी बच्चे पास ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में खेलने गए थे. उपचार कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष जांगिड़ और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसडी रायपुरिया ने बताया कि सभी बच्चों की तबीयत ठीक है और उनका उपचार जारी है अब कोई खतरे वाली बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details