श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले में श्रीमाधोपुर के निकटवर्ती ग्राम थोई के एसी मोहल्ले में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर उगे रतनजोत के पेड़ के बीज खाने से लगभग 6 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. जिनका उपचार अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चल रहा है.
108 एंबुलेंस के ईएमटी अजय पारीक और चालक सीताराम बाजिया ने बताया कि थोई ग्राम के एसी मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र में रतनजोत का पौधा लगा हुआ है, जिसमें सरिता उम्र 9 साल, रोनक उम्र 9 साल, तनीषा उम्र 7 साल, पायल उम्र 10 साल, शिवानी उम्र 3 साल, सविता उम्र 8 साल, लवीसा उम्र 8 साल, खुशी उम्र 4 साल, दिव्या उम्र 7 साल खेलने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र में चले गए और खेलते-खेलते वहां उगे रतनजोत के बीज खा लिए, जिस कारण सभी बच्चों की तबीयत खराब हो गई, जिससे उन्हें उल्टी और पेट दर्द होना शुरू हो गया.