राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में विधायक संयम लोढ़ा के समर्थकों का उग्र विरोध, 4 घंटे तक NH-62 रहा जाम

सिरोही में एनएच 62 पर विधायक संयम लोढ़ा के साथ उनके समर्थकों ने जमकर विरोध किया है. इस दौरान करीब 4 घंटे तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा.

protest in sirohi, sirohi news, सिरोही खबर

By

Published : Aug 17, 2019, 8:15 PM IST

सिरोही.नेशनल हाईवे संख्या 62 पर विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व लोगों ने जमकर विरोध किया है. विरोध में शामिल लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा है.

शनिवार को सिरोह- शिवगंज मार्ग पर उथमन टोल नाके के पास विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान नेशनल हाईवे 62 पर जाम लग गया. प्रदर्शनकारियों के उग्र विरोध को देखते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. जिसके बाद लोग तितर वितर हुए. पुलिस के हल्के बल प्रयोग के बावजूद विरोध कर रहे लोगों का हौसला नहीं टूटा. अंत में समर्थकों के आगे प्रशासन को झुकना पडा और वार्ता के लिए विधायक संयम लोढ़ा को बुलाया गया.

विधायक संयम लोढ़ा के समर्थकों का उग्र विरोध

यह भी पढ़ें: थार एक्सप्रेस रद्दः सरहद के लोगों की PM मोदी से गुहार...पाक में फंसे रिश्तेदारों को स्वदेश लाने का करें इंतजाम

बता दें कि विधानसभा चुनाव में विधायक संयम लोढ़ा ने क्षेत्रवासियों को टोल मुक्त वादा किया था. जिसको लेकर शनिवार को उथमन टोल नाके पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग धरने में शामिल हुए. धरना स्थल पर कोई भी वार्ता के लिए नहीं आया, जिस पर विधायक अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर बैठ गए करीब 1 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से हाइवे पर बैठ गए. मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. जिससे आक्रोशित लोग एलएनटी टोल प्लाजा की ओर बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें बैरिकेट लगाकर रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस का यह प्रयास विफल रहा. करीब 4 घंटे तक नेशनल हाईवे 62 जाम रहा और लम्बी कतारें सड़क पर लगी रही.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में मुसीबत बनकर उभरा बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त

मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर सुरेंद्र सोलंकी एसपी कल्याण मल मीणा और अन्य अधिकारियों समझाइश का प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद हाइवे प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बंद कमरे में सयम लोढ़ा और उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ अंदर वार्ता हुई. जिसमें सिरोही ,शिवगंज, सुमेरपुर के लोगों के लिए निजी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करने, 6 माह में सर्विस लाइन बनाने, शिवगंज -सिरोही पर चलने वाली टैक्सी को पास देने की मांग पर चर्चा हुई. हाईवे प्रबंधन ने इन मांगों पर निर्णय लेने के लिए 15दिन का समय मांगा है. इस वार्ता के बाद विरोध कर रहे लोग सहमत हो गए. जिसके बाद विरोध कर रहे लोग हाइवे से हट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details