दांतारामगढ़ (सीकर).खाचरियावास सीएचसी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में मेडिकल संसाधनों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भामाशाहों ने सहयोग करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य मेडिकल उपकरणों के लिए आर्थिक सहयोग किया था. इसी के तहत सोमवार को 31 ऑक्सीजन सिलेंडरों की खेप दांतारामगढ़ मुख्यालय पहुंची, जिसको क्षेत्रीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर खाचरियावास के किए रवाना किया.
यह भी पढ़ें-कांस्टेबल की पिटाई video viral : नागौर के रोल थाने के कांस्टेबल की जमकर हुई धुनाई...मंथली वसूलने के लगे आरोप
ऑक्सीजन सिलेंडर दांतारामगढ़ मुख्यालय पर पहुंचने के पश्चात विधायक वीरेंद्र सिंह ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर खाचरियावास में बनाए गए कोविड सेंटर के लिए रवाना किया. इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भामाशाह के सहयोग से कोविड सेंटर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य उपकरण आए हैं, जिनको कोविड मरीजों के इलाज के लिए खाचरियावास में बनाए गए कोविड सेंटर में उपयोग में लिया जाएगा. विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडर एवं मेडिकल उपकरणों के लिए सहयोग करने वाले दांतारामगढ़ क्षेत्र के समस्त भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और विधायक द्वारा भामाशाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.