राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: मनरेगा मजदूरों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Memorandum submitted to subdivision officer

सीकर के खंडेला में मनरेगा श्रमिकों द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग की गई. श्रमिकों ने बताया कि जहां मनरेगा का कार्य चल रहा था उस पर किसी ने अतिक्रमण कर लिया है.

Encroachment on manrega land, khandela news
खंडेला में मनरेगा मजदूरों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Sep 14, 2020, 6:21 PM IST

खंडेला (सीकर). खंडेला विधानसभा की ग्राम पंचायत रामपुरा के राजस्व ग्राम अठबिघा में गोचर भूमि पर मनरेगा का कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया.

जिसमें बताया गया कि गांव अठबिघा में मनरेगा के तहत गोचर भूमि का सीमा ज्ञान के बाद मनेरगा का कार्य चल रहा था. गोचर भूमि में अतिक्रमियों द्वारा कार्य को बंद करवा दिया गया था. जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई थी.

लेकिन इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई और मनरेगा का कार्य बंद पड़ा हुआ है. मनरेगा का कार्य बंद होने से काफी संख्या में कार्य कर रहे सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो गए.

पढ़ें- जोबनेर थाना पुलिस ने फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि पूर्व में भी अतिक्रमियों द्वारा कार्य बंद करने के बाद मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्य शुरू करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत में विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान मजदूरों को आश्वाशन दिया गया था कि जल्द कार्य को दुबारा से शुरू कर दिया जाएगा.

लेकिन समय बीत जाने के बाद भी कार्य को शुरू नहीं किया गया. सोमवार को उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को ज्ञापन देकर श्रमिकों ने कार्य शुरू करने की मांग की. वहीं, उपखंड अधिकारी ने बताया कि समझाइश के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए व्यक्ति राजी हो गया है और जल्द कार्य शुरु कार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details