नीमकाथाना. सदर पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में आमवाली ढाणी (आगवाडी) निवासी हरिकिशन को गिरफ्तार किया है. आरोपी भटीण्डा व लुधियाना में रहकर करीब 3 साल से फरारी काट रहा था. इसके साथ ही आरोपी हरिकिशन ने अपने चाचा कैलाशचन्द के साथ मिलकर करीब 125 लोगों के साथ ठगी की थी.
सदर थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया 12 नवंबर, 2020 को तिवाड़ी का बास निवासी परिवादी रामनिवास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें ढाणी आमवाली निवासी हरिकिशन यादव व उसका चाचा कैलाश यादव रेलवे में ग्रुप डी के पद पर भर्ती करवाने का झांसा देकर 20,50,000 रुपए हड़प लिए. जिसमें आरोपियों ने 5,50,000 रुपए पीड़ित को वापस दे दिए. दोनों आरोपियों ने पीड़ित को रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र तथा लखनउ में रेलवे की ट्रेनिंग करवाने के लिए 3 महीने तक वहां रखा. जिस पर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.