सीकर.जिले के धोद थाना इलाके के बिंजासी गांव में एक पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी करीब 6 महीने पहले ही हुई थी. जिले में हफ्तेभर के अंदर आत्महत्या का ये दूसरा मामला है. कुछ दिन पहले ही बलारा थाना इलाके की बैरास गांव में भी इसी तरह से पति-पत्नी ने आत्महत्या कर लीथी. जिसमें पत्नी ने फांसी लगाई थी और पति कुएं में कूदकर जान दे दिया था.
जानकारी के मुताबिक बिंजासी गांव में रहने वाले गणेश और पूजा की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. दोनों ने अपने घर में बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दोपहर में परिजनों को इनकी जानकारी मिली, तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर धोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव फंदे से नीचे उतारे.