राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में प्रेमी के साथ होटल में रुकी थी युवती...गला घोंटकर कर दी गई हत्या... - boyfriend killed girlfriend

सीकर के झुंझुंनू बाईपास पर स्थित एक होटल के कमरे में एक युवती को मृत पाया गया और साथ में प्रेमी बेहोश पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

सीकर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्यासीकर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्यासीकर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्यासीकर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

By

Published : Mar 6, 2019, 2:39 PM IST

सीकर. जिले के झुंझुंनू बाईपास पर स्थित एक होटल में उस वक्त अचानक सनसनी फैल गई जब होटल के कमरे में एक युवती को मृत पाया गया. युवती अपने विकलांग प्रेमी के साथ होटल में रूकी थी.

सीकर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

मौके पर पहूंची उद्योग नगर थाना पुलिस ने कमरे में दाखिल होकर पाया कि युवती की मौत हो चुकी थी. जबकि युवक बेहोशी के हालात में पाया गया. पुलिस ने बताया कि युवक ने युवती का गला घोंटकर हत्या की हैं. इसके बाद खुद युवक ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. युवक बेहोशी की हालत में मिला और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.

युवक और युवती दोनों ही सीकर के रहने वाले थे. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है. युवती का नाम मोनिका सैनी है और युवक की पहचान ओमप्रकाश के नाम से की गई है.

सीकर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या


आखिर कैसे मिल गया होटल में कमरा
जिस होटल में युवक-युवती रुके थे वह युवक के गांव में स्थित है. युवक दासा की ढाणी का रहने वाला है और झुंझुनू बाईपास पर उसके गांव में ही स्थित होटल में रुका था. पुलिस ने होटल संचालकों को भी हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर गांव के रहने वाले विकलांग युवक को युवती के साथ कमरा क्यों दिया.

सीकर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details