नीमकाथाना (सीकर).जिले में नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके में व्यपारियों से ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां डाबला में बोलेरो में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने खुद को वाणिज्य कर अधिकारी बताकर व्यापारियों से 16,500 रुपये वसूले. पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पाटन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
पढ़ें:सॉफ्टवेयर कंपनी के नाम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार डाबला बाजार में बोलेरो कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर हार्डवेयर और टाइल्स कारोबारियों से 16, 500 रुपये की ठगी कर ली. वाणिज्यकर विभाग की नेमप्लेट लगाकर पहुंचे फर्जी जीएसटी अधिकारियों ने दुकानों पर जांच के बाद कमियां बताई और केस बनाने की धमकियां देने लगे. बाद में मामला रफा-दफा करने का लालच देकर वसूली शुरू कर दी.