राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में भाजपा जिला कार्यसमिति की पहली बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति - सांसद सुमेधानंद सरस्वती

बीजेपी की सीकर जिला कार्यसमिति की मौजूदा कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आयोजित हुई. जिसमें संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई है. वहीं बैठक में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई.

सीकर न्यूज, BJP Sikar District Working Committee
सीकर में भाजपा जिला कार्यसमिति की पहली बैठक

By

Published : Mar 7, 2021, 8:12 PM IST

सीकर.बीजेपी की सीकर जिला कार्यसमिति की मौजूदा कार्यकारिणी की रविवार को पहली बैठक आयोजित हुई. पार्टी के सीकर जिला अध्यक्ष के पद पर इंदिरा चौधरी की नियुक्ति के बाद यह पहली बैठक थी क्योंकि पिछले 1 साल में कोरोनावायरस की वजह से पार्टी की बैठक नहीं हो पाई थी. इसके साथ-साथ पार्टी के नए जिला कार्यालय के भवन में भी पहली बैठक आयोजित की गई.

सीकर में भाजपा जिला कार्यसमिति की पहली बैठक

जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे हैं और संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई है. इसके साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर जल्दी ही जिले भर में प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा. इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई है. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना होगा तभी प्रदेश में आने वाले चुनाव में पार्टी मजबूती से उतरेगी.

यह भी पढ़ें.भाजपा अंतर्कलह: जेपी नड्डा की नसीहत भी बेअसर, गुटबाजी की बगिया में आखिर कैसे खिलेगा 'कमल' ?

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है. इसको लेकर किसान मोर्चा जागरूकता अभियान चलाएगा. हालांकि, देश में चल रहे किसान आंदोलन पर भाजपा के नेता कुछ भी नहीं बोले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details