दांतारामगढ़ (सीकर).सीकर जिला दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के पचार गांव में स्थित श्री ब्रह्मचारी नेमीचन्द गंगवाल राजकीय उच्च मा. विद्यालय में शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई. इसमें लैब में रखे लाखों का सामान जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग स्कूल की और दौड़े चले आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
आग को भीषण रूप लेते देख श्री श्याम मंदिर कमेटी की दमकल को तुरंत सूचना देते पुलिस थाना दांतारामगढ़ में फोन किए. जबरदस्त आग के कारण स्कूल के कई कमरों की छत टूट कर नीचे गिर गई. जानकारी के अनुसार स्कूल में बने सरस्वती मंदिर में भी आग लगी है और उसके ताले टूटे हुए पड़े हैं. इसे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई है.