राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के फतेहपुर में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट शेयर करने वाला युवक गिरफ्तार - सीकर न्यूज

सीकर जिले के फतेहपुर में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ जेल भेज दिया.

sikar latest news, फतेहपुर में धार्मिक सोहार्द

By

Published : Nov 6, 2019, 2:47 PM IST

फतेहपुर (सीकर).सीकर जिले के फतेहपुर में धार्मिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी की. जिसके बाद एक अन्य युवक ने मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया.

धर्म विशेष के खिलाफ जहर उगलने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने फेसबुक पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. एएसआई जयप्रकाश ने बताया कि सोमवार को कस्बे के ही एक शख्स ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी.

पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

जिस पर कस्बे के ही एक अन्य युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी इस तरह के मामले में कस्बे में घटित हो चुके है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को जेल भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details