राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों का उरलावता टोल पर पड़ाव, किया टोल मुक्त

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान रलावता टोल पर पड़ाव डालकर टोल को बंद करवाकर वाहनों को टोल मुक्त किया. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मील और जिलाध्यक्ष सीटू के सुभाष नेहरा के नेतृत्व में आये किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से लाये गये किसान विरोधी तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून गारंटी घोषित करने की मांग की.

Sanyukt Kisan Morcha halt at the Urlawata toll, संयुक्त किसान मोर्चा
किसानों का उरलावता टोल पर पड़ाव

By

Published : Feb 15, 2021, 7:55 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान रलावता टोल पर पड़ाव डालकर टोल को बंद करवाकर वाहनों को टोल मुक्त किया. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मील और जिलाध्यक्ष सीटू के सुभाष नेहरा के नेतृत्व में आये किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से लाये गये किसान विरोधी तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून गारंटी घोषित करने की मांग की.

संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों का उरलावता टोल पर पड़ाव

सुरेश मील ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेगी, तब तक टोल नहीं दिया जाएगा. इस अवसर पर सागर मल बाजिया, तहसील अध्यक्ष खण्डेला गोपाल सिंह बाजिया, सचिव केशाराम धायल, झाबर सिंह घोसल्या प्रदेशअध्यक्ष भाकिस टिकेत, हरिओम मंगवा, शैलेंद्र निठारवाल , रणजीत बराला, पवन जांगिड़, लालचन्द, प्रहलाद मील, मुकेश ओसवाल, महेश उपाध्याय सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंःआत्मनिर्भर भारत के पीछे जनता की सामूहिक शक्ति और सरकार का संकल्प: ओम बिरला

पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

श्रीमाधोपुर कस्बे के उपखण्ड कार्यालय के सामने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए 40 जवान को उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता के सानिध्य में श्रद्धांजली दी गई और दो मिनट मौन रख कर पुष्पांजली अर्पीत कर नमन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details