श्रीमाधोपुर (सीकर). संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान रलावता टोल पर पड़ाव डालकर टोल को बंद करवाकर वाहनों को टोल मुक्त किया. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मील और जिलाध्यक्ष सीटू के सुभाष नेहरा के नेतृत्व में आये किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से लाये गये किसान विरोधी तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून गारंटी घोषित करने की मांग की.
सुरेश मील ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेगी, तब तक टोल नहीं दिया जाएगा. इस अवसर पर सागर मल बाजिया, तहसील अध्यक्ष खण्डेला गोपाल सिंह बाजिया, सचिव केशाराम धायल, झाबर सिंह घोसल्या प्रदेशअध्यक्ष भाकिस टिकेत, हरिओम मंगवा, शैलेंद्र निठारवाल , रणजीत बराला, पवन जांगिड़, लालचन्द, प्रहलाद मील, मुकेश ओसवाल, महेश उपाध्याय सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.