खंडेला (सीकर).सीकर जिले की खंडेला विधानसभा में सरकार की ओर से वेतन कटौती एवं अन्य जारी आदेशों को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी संघ एवं पंचायत प्रसार अधिकारी संघ, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई वेतन कटौती एवं समर्पित अवकाश का नगद भुगतान करने पर रोक लगाने आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि सरकार द्वारा जारी आदेशों में परिवर्तन नहीं किया जाता है तो अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष नेकीराम खोखर ने कहा कि पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी संघ, पंचायत विकास अधिकारी संघ, मंत्रालय कर्मचारी संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सरकार द्वारा लिए गए वेतन कटौती संबंधी एवं 15 दिन का हर वर्ष मिलने वाला अवकाश बंद करने संबंधी आदेशों का विरोध किया.