राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: वेतन कटौती के विरोध में उतरे कर्मचारी, SDM को सौंपा ज्ञापन

सीकर जिले के फतेहपुर में राज्य सरकार के कर्मचारियों ने वेतन कटौती के फैसले का विरोध किया और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राज्य सरकार ने पिछले दिनों महीने में एक दिन के वेतन की कटौती का आदेश निकाला था. जिसका प्रदेशभर में विरोध हो रहा है.

employees protest against the order of pay cut,  employees protest against the order of pay cut in sikar
वेतन कटौती के विरोध में उतरे कर्मचारी

By

Published : Sep 9, 2020, 8:46 PM IST

फतेहपुर (सीकर).राज्य सरकार के वेतन कटौती के फैसले का कर्मचारी संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं. बुधवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और वेतन कटौती के फैसले को वापस लेने की मांग की. कर्मचारियों ने विरोध में वेतन कटौती के आदेश की प्रतियां भी जलाई.

पढ़ें:करौली: वेतन कटौती के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों आदेश निकालकर कर्मचारियों व अधिकारियों के एक दिन के वेतन की कटौती के आदेश जारी किए हैं. कर्मचारी संघ के सदस्य हंसराज पूनिया ने बताया कि सरकार का कोविड-19 के दौर में कर्मचारियों के वेतन में कटौती का निर्णय गलत है. सरकार लगातार अपनी दमनकारी नीतियों के चलते कर्मचारियों को परेशान कर रही है.

धौलपुर में भी कर्मचारियों ने किया विरोध

प्रदेश सरकार की ओर से की गई वेतन कटौती को लेकर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया. वहीं जल्द मांग पूरी नहीं होने के चलते उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. जिले के कर्मचारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि राजस्थान की प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्व में राज्य सरकार ने कर्मचारियों का 3 दिन का वेतन काट लिया था. उसके अलावा 16 दिन का वेतन राज्य सरकार ने स्थगित कर दिया था. उसके बावजूद हाल में राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कर्मचारियों का सितंबर से हर माह 1 दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया है. जो कर्मचारियों के साथ प्रदेश सरकार की ओर से अन्याय किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details