खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे में पुलिस चौकी के पास स्थित विवादित संपत्ति का मामला अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस चौकी के बाहर विवादित संपत्ति में सीज किए गए मंदिर को खोलने के लिए 2 दिन से महाराज दिनेशदास जी महाराज के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है.
खण्डेला में विवादित संपत्ति का मामला वहीं, धरने के दूसरे दिन शुक्रवार को खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला धरना स्थल पर पहुंचे. उनके आते ही लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. धरनार्थियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील संबोधित कर रहे थे. वहीं, बीच में ही महादेव सिंह ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई.
पढ़ें-मन्दिर का ताला बुधवार तक नहीं खोला तो गुरुवार से अनिश्चितकालीन के लिए खण्डेला बन्द रहेगाः सुभाष मील
धरनार्थियों ने विधायक से मंदिर का ताला खोलवाने की बात कही, जिस पर विधायक ने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर उच्च स्तर तक वार्ता हुई है पर अब मामला कोर्ट में है. कोर्ट के आदेश के बाद ही ताला खोलने की कार्यवाही होगी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मिल ने कहा, कि पिछले 2 दिन से मंदिर का ताला खोलवाने के लिए महाराज दिनेशदास जी के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है. पूरा कस्बा पिछले 2 दिन से बंद है. धरने को निजी शिक्षण संस्थानों, मेडिकल यूनियन सहित अन्य संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा, कि प्रशासन धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंदिर का ताला जब तक नहीं खोला जाता है, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.