फतेहपुर (सीकर). सीकर के सबसे पुराने और बड़े कस्बे में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कस्बे के वार्ड संख्या 1 में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. इससे पहले सीकर के लगभग सभी कस्बों में कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके थे, सिर्फ फतेहपुर ही बचा हुआ था. वहीं मुंबई से रामगढ़ आया युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला परिवार के साथ शनिवार को फतेहपुर लौटी थी. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया. इसको लेकर नगर पालिका ने पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया है. साथ ही क्षेत्र के अन्य लोगों को भी स्क्रीनिंग कर सैम्पलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी
जानकारी के अनुसार संक्रमित महिला के परिवार काफी समय से मुंबई में बांद्रा इलाके में रह रहा है. वहां ये लोग लकड़ी का काम करते हैं. शुक्रवार को बांद्रा से बीकानेर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई. उसी ट्रेन में फतेहपुर के 12 लोग इसी परिवार के और एक अन्य व्यक्ति आया था. इसकी सूचना पटवारी श्रवण कुमार ने प्रशासन को दी. बाद में बीसीएमओ से बात करके प्रशासन ने सभी के सैंपल लिए.