राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर पालिका चुनावों से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, खंडेला में एकजुटता को लेकर हुई चर्चा

आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चुनाव सहित कस्बे की समस्याओं पर चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से चुनाव लड़ने की कही. बैठक कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

सीकर कांग्रेस न्यूज, Rajasthan News
खंडेला में हुई कांग्रेस की बैठक

By

Published : Jul 12, 2020, 5:58 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे में होने वाले नगर पालिका के चुनावों को लेकर बैठक का आयोजन विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील कि उपस्थित में किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मिल ने कहा कि आगामी नगर पालिका के चुनावों में मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है. जिसको पार्टी प्रत्याशी टिकट दे उनको जिताकर भेजना है. कार्यकर्ताओं के कार्यों को सम्मान दिया जाएगा. नगर पालिका के विकास कार्यों में कमी नहीं होने देंगे. किसी के बहकावे में नहीं आना है. वर्षों से राजनीति कर रहे नेता कोरोना महामारी के समय क्षेत्रवासियों से दूरी बनाए नजर आए.

खंडेला में हुई कांग्रेस की बैठक

वक्ताओं ने कहा कि सुभाष मिल को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है. सभी कार्यकर्ताओं को एकता के साथ मजबूती से लडना हैं. संगठन में मजबूती होती है. आगामी चुनावों में पार्टी के नेतृत्व में कार्य करें. साथ ही बैठक में नगर पालिका की ओर से किए जा रहे कार्यों पर भी आरोप लगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर पालिका की ओर से सरकारी के पैसों को गलत काम में लिया जा रहा है. पुरानी सही सड़कों को तोड़कर दुबारा सड़कें बनाई जा रही है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक, खाचरियावास ने कहा- नहीं है कोई नाराजगी, अगर होगी तो उसे दूर कर ली जाएगी

कार्यक्रम के अंत में कुछ समय पहले शहीद हुए, बावड़ी के जवान दीपचंद वर्मा को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में हाजी यूसुफ, वाजिद अली, भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए रामावतार सैनी, पार्षद नजाकत अली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details