राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: पीएचसी के लिए भामाशाह पिनारा ने दी 80 लाख रुपए की जमीन - डीएचपी फाउडेशन

सीकर शहर में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुबई प्रवासी भामाशाह दाऊद हनीफ पिनारा रहे. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हाकम अली खान रहे.

Sikar news, सीकर की खबर
पीएचसी के लिए भामाशाह पिनारा ने दी 80 लाख रुपए की जमीन

By

Published : Mar 8, 2020, 11:53 PM IST

फतेहपुर (सीकर).कहते हैं किसी भी देश की तरक्की और खुशहाली स्वास्थ्य व्यवस्था से निर्धारित होती है. अमेरिका और यूरोपियन देश इसके बड़े उदाहरण हैं. यह बात दुबई प्रवासी भामाशाह दाऊद हनीफ पिनारा ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के शिलान्यास समारोह में कही. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हाकम अली खान रहे.

पीएचसी के लिए भामाशाह पिनारा ने दी 80 लाख रुपए की जमीन

सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि कई साल से शहरी पीएचसी के लिए जमीन की तलाश थी. बहुत प्रयास के बाद भी जमीन नहीं मिली तो दाऊद हनीफ पिनारा आगे आएं. इस दौरान उन्होंने पिनारा का आभार व्यक्त किया. इस दौरान विधायक हाकम अली ने कहा कि बेशकीमती जमीन देकर पिनारा ने बहुत बड़ा काम किया है. गरीब और निचले तबके के लोगों को पीएचसी का बहुत फायदा होगा.

पढ़ें- विधायक ने पूछा गिरदावरी क्यों नहीं हुई, पटवारी ने जवाब दिया 'इस्तीफा ले लो'

विधायक हाकम अली ने कहा कि पैसे होते तो बहुत लोगों के पास है, लेकिन सबसे पास दिल नहीं होता हैं. विधायक ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है. मुख्यमंत्री का सपना है कि निरोगी राजस्थान बने. उन्होंने कहा कि सरकार ने निशुल्क दवा योजना सहित कई योजनाएं चला रखी है, उनका फायदा लेना चाहिए.

गौरतलब है कि शहरी पीएचसी के लिए दाऊद हनीफ पिनारा ने 80 लाख रुपए कीमत की जमीन दान में दी है. डीएचपी फाउडेशन के सचिव श्रीराम थालौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, सीबीईओ बजरंगलाल स्वामी, एसडीएम शीलावती मीणा, अंजू सैनी, मुश्ताक नजमी, आबिद परिहार, भंवरलाल बालान, खालिद नवाज बेहलीम, डॉ. दलीप सिंह कुल्हरी सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details