खण्डेला (सीकर).जिले के थोई थाना क्षेत्र में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के प्रयास की घटना सामने आई है. हत्या के प्रयास के बाद बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई, जिसका उपचार उपचार जयपुर के अस्पताल में जारी है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही थाने के घेराव की चेतावनी भी दी है.
पुलिस के अनुसार 26 जनवरी को पीड़िता का पिता उसकी मां सहित किसी काम से अपने ससुराल गया था. घर पर पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ थी. इस दौरान आरोपी आया और उसने छोटे भाई को बिस्किट लेने दुकान पर भेज दिया. जब वह बिस्किट लेकर लौटा तो आरोपी भागकर निकल गया. भाई ने कमरे में देखा तो उसकी बहन बेहोशी की हालत में पड़ी थी. भाई ने इसकी सूचना अपने ताऊ और पड़ोसियों को दी. जिसके बाद परिजन पीड़िता को सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया.