नीमकाथाना (सीकर).नीमकाथाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महीने से फरार चल रहे नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी भराला निवासी सुनील उर्फ नादान है. वहीं सदर पुलिस अब आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. आरोपी पर पूर्व में भी नकबजनी और चोरी के मामले दर्ज हैं.
सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि विगत दो महीने पहले लड़की की मां ने सदर थाने में नाबालिग के दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया, जिसमें बताया कि वह नीमकाथाना किताब लाने गई हुई थी. पीछे से मेरी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. एक लड़का घर में मेरी बेटी को अकेला देखकर उसके साथ गलत काम किया. मेरी बड़ी बेटी स्कूल से घर आई तो मेरी बेटी ने पूरी घटना उसे बताई, जिसके बाद सदर थाने में मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें:धौलपुर: एक माह पहले सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हरियाणा से ईंट भट्ठे पर कार्य करते हुए को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. फरारी के समय बावल, रेवाड़ी और दिल्ली के आसपास ईंट भट्टों पर रहकर फरारी काट रहा था. आरोपी आदतन अपराधी प्रवृति का है, जिसके खिलाफ पूर्व में दो प्रकरण नकबजनी के दर्ज हैं. आरोपी ने साल 2020 में झुझुनूं में रात के समय अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में घुसकर जेवरात चोरी किए थे और साल 2017 में गांव भराला में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था.
बकरी चोर गिरफ्तार
सीकर सदर पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में चार महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि परिवादी अमर सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी ढाणी नलीवाला तन भूदोली ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया चार महीने पहले 18 बकरी पहाड़ी पर चराने गया था. दिन में करीब 1 बजे घर पर खाना खाने आ गया. उसके बाद वापस जाकर देखा तो बकरी नहीं मिली. शक है कि मेरी बकरियों को मोनू सिंह एवं राजेन्द्र सिंह ने गायब किया है. दोनों ही शराब पीने के आदी हैं. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी लाल सिंह यादव मय टीम द्वारा चार महीने से फरार आरोपी मोहन सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी ढाणी नलीवाला तन भूदोली थाना सदर नीमकाथाना को खोरा से गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:वृद्ध के साथ मारपीट कर पैसे लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
आरोपी घटना के बाद ट्रक पर मजदूरी करने गुजरात की तरफ चला गया था और फरारी ट्रकों पर रहकर काटी. आरोपी आदतन शराब पीने का आदी है, जिसने पूछताछ पर बताया कि बकरियों को चोरी करके घर के पास सुने बेसमेंन्ट मे छिपा दी थी. उसके बाद लोगों को पता चल गया तो मैं फरार हो गया था. आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ जारी है. आरोपी मोहन सिंह उर्फ मोनू सिंह ने पूछताछ पर बताया कि 21 फरवरी को रात में मैने सोदान सिंह पुत्र ओनाड सिंह निवासी ढाणी हरि सिंह की तन भूदोली के घर से दो गैस सलेण्डर चोरी भी किए थे.